Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाब15 अगस्त को लेकर पंजाब पुलिस ने BSF के साथ मिलकर चलाया...

15 अगस्त को लेकर पंजाब पुलिस ने BSF के साथ मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन, लगाए 100 नाके

चंडीगढ़ः स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम करने के लिए गुरुवार की रात बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने गुरुवार रात पंजाब के सात जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। बीएसएफ व पंजाब पुलिस की टीमों ने एक साथ 550 किमी के इलाके में सीमावर्ती गांवों के घरों की तलाशी ली। पंजाब पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नरेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के सात जिलों में 2500 पुलिस जवानों को तैनात कर सौ नाके लगाए।

ये भी पढ़ें..NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और छोटा शकील के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

सभी जिलों में बीएसएफ के सहयोग के लिए पंजाब पुलिस के डीआईजी व आईजी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीजीपी नरेश कुमार ने बताया कि यह नाके अब रोजाना लगाए जाएंगे, ताकि पाकिस्तान की तरफ से हो रही ड्रोन मूवमेंट और बॉर्डर पर हो रही हलचल पर निगरानी रखी जा सके। रात चले अभियान में पंजाब के 550 किमी के बॉर्डर एरिया में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में सात अधिकारी तैनात किए गए। जिन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर रात के समय ही नाकों की निगरानी की और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

नरेश कुमार के साथ आईजी बॉर्डर रेंज मोनीश चावला और एसएसपी रूरल स्वप्न शर्मा ने अमृतसर में लगे नाकों की चेकिंग की। नरेश कुमार ने बताया कि रोजाना नाकों की लोकेशन बदली जाएगी। इस सर्च व नाकाबंदी का मकसद पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन के माध्यम से आने वाले हथियार व नशे को पंजाब के अंदर आने से रोकना है, ताकि सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें