Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकोरोना के मामले कम होते ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की स्कूल...

कोरोना के मामले कम होते ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की स्कूल खोलने की मांग

भिवानीः कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर हरियाणा में फिर से छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की मांग उठने लगी है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल नहीं खुलने पर सात फरवरी से खुद ही स्कूल खोलने के चेतावनी दी है। एसोसिएशन का कहना है कि महामारी कम होने के साथ एक बार फिर सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो रहा है, पर छोटे बच्चों के स्कूल अब भी बंद हैं। हालांकि 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं पर छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुले हैं।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि एक तरफ खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहते हैं कि पढ़ेगा हरियाणा, तो बढ़ेगा हरियाणा तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी कह चुकी हैं कि महामारी की आड़ में पढ़ाई बाधित नहीं की जा सकती। बावजूद इसके हर चीज खुलने के बाद भी छोटे बच्चों के स्कूल बंद हैं।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस ने सिंधिया को बताया अघोषित मुख्यमंत्री, शिवराज पर लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि वो सरकार से टकराव नहीं समाधान चाहते हैं, लेकिन जल्द स्कूल नहीं खुले तो उनकी एसोसिएशन खुद सात फरवरी से स्कूल खोलेगी। खुद स्कूल खोलने के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 8वीं की परीक्षा हरियाणा बोर्ड से इस साल नहीं लेने की अपील भी की और कहा कि महामारी में स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए। ऐसे में बोर्ड की परीक्षा के दबाव से बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ेगा। साथ ही परीक्षा लेना जरूरी होने पर उन्होंने जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है, उसी में परीक्षाओं का आयोजन करने की मांग की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक के बाद एक कई मांग उठाई है पर स्कूल खुलवाने की मांग सबसे अहम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें