Mahakumbh Prayagraj 2025, लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ 2025 एक महत्वपूर्ण धार्मिक महापर्व है। महाकुंभ 13 जनवरी से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि यह आयोजन हर 12 वर्ष में एक बार होता है और यह विश्व के सबसे बड़े मानव समागमों में से एक है, जिसमें विश्व भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया था। फिर 2019 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन हुआ और अब 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना है।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
अगले वर्ष प्रयागराज में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर टेंट सिटी, होम स्टे, होटल आदि के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए चार हजार गाइडों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 में होने वाले महाकुंभ में पर्यटकों की सुविधा के लिए करीब 4000 गाइडों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 18 से 60 वर्ष है तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है।
अलग-अलग तरीके से दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रत्येक बैच में 60 लोग होंगे। गाइडों का प्रशिक्षण 5 दिन तक चलेगा, जबकि नाविकों, टैक्सी चालकों और हितधारकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह महाकुंभ के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार किए जाएंगे। जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से होटल इलावर्ट में शुरू हो गया है। मान्यवर कांशीराम पर्यटन संस्थान, लखनऊ नाविकों, टैक्सी चालकों और हितधारकों के लिए 5 दिवसीय गाइड और 1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Independence Day 2024: समूह की महिलाओं को रोजगार के साथ मिला रहा राष्ट्र सेवा का मौका
पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को एक किट प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रमाण पत्र के साथ पेन, नोटपैड आदि शामिल होंगे। वहीं मेला शुरू होने के बाद जनवरी से काम करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को मानदेय भी दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक पर्यटन विभाग में पंजीकरण करा सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)