ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Police got big success before Lok Sabha elections

हमीरपुरः लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद किये हैं।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमें

अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने आज बताया कि पुलिस को राठ कोतवाली क्षेत्र के सेना रोड के पास सरकारी कूड़ा घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की खबर मिली थी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर भान सिंह पुत्र धरनीधर निवासी लहदरा हरपालपुर मध्य प्रदेश व राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन निवासी चिल्ली राठ हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मौके से 23 तैयार और 10 अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। इनमें 315 बोर की ग्यारह पिस्तौल, 12 बोर की चार देशी पिस्तौल, 12 बोर की तीन सिंगल बैरल बंदूक, 32 बोर की एक पिस्तौल, चार हाफ पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में कारतूस और खोखे बरामद किये गये हैं।

आरोपी अवैध हथियार बनाकर मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बेचते थे। आरोपी इस अवैध कारोबार से अपने परिवार का भी भरण-पोषण करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार भान सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश और महोबा में आठ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि आरोपी राजू के खिलाफ मझगवां थाने में भी तीन मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने राठ इलाके में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए थे।

--स्थान बदल-बदल कर बनाते थे अवैध हथियार

भान सिंह पुत्र धरणीधर तथा राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन ने पूछताछ में बताया कि वे स्थान बदल-बदल कर तमंचे बनाने लगे तथा सुरक्षित स्थानों जैसे खेतों तथा निर्जन मकानों तथा किसी कोठरियों, ट्यूबवेलों को चुनकर पुरानी बन्दूकों व तमंचों को बेचने लगे। वे बंदूकों की मरम्मत भी करते हैं और बंदूकें और पिस्तौल बनाते हैं और फिर उन्हें मध्य प्रदेश और आसपास के जिलों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचते हैं। इससे जो भी पैसा मिलता है, आरोपी उसे आपस में बांट लेते हैं और उससे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)