Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeसरकारी योजनाPM Suryoday Yojana : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, हेतु आवेदन कैसे? करें..

PM Suryoday Yojana : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, हेतु आवेदन कैसे? करें..

PM Suryoday Yojana: केंद्री की मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद से कई तरह की योजनाएं शुरू की जा चुकी है। केंद्र सरकार इन योजनाओं में जरूरतमंदों, गरीब वर्ग और यहां तक कि मध्यम वर्ग को भी लाभ देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय, नल का जल और बिजली उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। इतना ही नहीं, गरीब परिवारों की भूख की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी चला रहे हैं, जिसका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है।

इसी क्रम में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एक और नए योजना की घोषणा की थी। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (pm suryoday yojana) है। इस योजना के तहत सोलर पैनल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना से बढ़ते बिजली बिल की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। दरअसल प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाएगी।

इतना नहीं सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाकर उनके बिजली के बिल को कम किया जा सकता है, जिससे गरीब तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस योजना का सीधा लाभ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा। ऐसे में आप के भी दिमाग में ये चल रहा होगा कि इस योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

यदि आप इस योजना से लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा। साथ ही आपके पास इस योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। आज हम इस लेख के माध्यम में (pm suryoday yojana 2024) प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे।

पीएम सूर्योदय योजना 2024 क्या है ?

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई पीएम सूर्योदय योजना का लक्ष्य एक करोड़ परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगाने है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगवा कर उनके बिजली के खर्च को कम किया जा कसे। ताकि उन्हें बढ़ते हुए बिजली बिलों की समस्या से राहत मिल सके। इतना ही नहीं सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दिल्ली लौटने के बाद की थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस योजना की जानकारी दी साझा की थी। पीएम सूर्योदय योजना से देश के उन गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जो बढ़ते बिजली बिल की समस्या से जूझ रहें हैं। क्योंकि अब उनके घरों में सोलर पैनल लगाने से उनका बिजली का बिल कम आएगा साथ ही सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी देगी।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ? कैसे करें आवेदन

कौन लोग हैं इस योजना के पत्रा?

अगर बात करें ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के तहत आने वाले पात्रों की बात करें तो इसमें कई लोग शामिल हैं। योजना का लाभ सबसे पहले वह लोग ले सकते हैं जो गरीब वर्ग से आते हैं। इसके अलावा अगर आप मध्यम वर्ग से आते हैं तो भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यदि आप भी इस योजना लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार द्वारा रखी गई कुछ शर्तों को ध्यान में रखना होगा जो इस तरह है –

  • पीएम सूर्योदय योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना घर होना चाहिए।
  • आपकी सालाना इनकम 1 या 1.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है या आप खुद सरकारी अधिकारी हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा आप इसके के पात्र नहीं हैं।
  • इसके अलावा टैक्स भरने वाले लोगों को भी पीएम सूर्योदय योजना के पात्र नहीं हैं।

pm-suryodaya-yojana

पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम सूर्योदय योजना के आवेदन करने के लिए आपके साप कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यकता है। यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। पीएम सूर्योदय योजना के लिए जिन दस्तावेजों की जरुर पड़ेगी उनकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। आपको बता दें कि इस योजना से सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को ही फायदा होगा।

PM Suryoday Yojana 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

अगर आप भी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। आवेदक स्वयं अपने घर से या इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सूर्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • ध्यान रहे आवेदन में आपको केवल अपना राज्य ही चुनना है।
  • आवेदन में आपको अपने घर का बिजली का बिल नंबर सही-सही भरना है।
  • इसके अलावा अपनी छत की लंबाई-चौड़ाई बतानी है और छत की पूरी जानकारी देनी भरनी होगी।

PM Suryoday Yojana योजना के लाभ

  • योजना के माध्यम से देश के पात्र लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • केंद्र सरकार की योजना का लाभ देश के एक करोड़ लोगों को मिलेगा।
  •  हर महीने लाभार्थियों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • सोलर पैनल लगने से बिजली बिल होगा कम।
  • इसके अलावा सोलर पैनल से पैदा होने वाली अतिरिक्‍त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकेंगे।
  • इस योजना से न सिर्फ लोगों का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

पीएम सूर्योदय योजना का क्या है उद्देश्य ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2024 को शुरू की गई पीएम सूर्योदय योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवारों की छतों पर सौर पैनल स्थापित करके उनके बिजली के खर्च को कम करना है। इसके लिए सरकार एक करोड़ पात्र नागरिकों को सब्सिडी भी देगी। इस योजना से बढ़ते बिजली बिल से परेशान देश के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही अतिरिक्‍त बिजली बेचकर लोग सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकेंगे। इस योजना से न सिर्फ गरीब और मध्य वर्ग लोगों राहत मिलेगी बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर हो सकेगा।

PM-Suryoday-Yojana

क्या है योजना की खासियत ?

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पिछले महीने 22 जनवरी को इस योजना की ऐलान किया था, जिसके बाद अंतरिम बजट में इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अब इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर PM Suryoday Yojana का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लिखा गया।

मोदी सरकार ने इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया है। जिसका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराना है। इतना नहीं सरकार इन लोगों पर सोलर पैनल की कीमत का बोझ नहीं पड़ने देगी। इसीलिए बड़ा बजट बनाया गया है। दरअसल पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पीएम सूर्योदय योजना में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही गई थी। जबकि पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें