CM Seekho Kamao Yojana : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ? कैसे करें आवेदन

928
mukhyamantri-sikho-kamao-yojana-registration-2024

Seekho kamao yojana:- देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana)! मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ समय पहले इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने के चलाई गई है।

MSKY योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। जबकि इस योजना के तहत तहत विभिन्न क्षेत्रों में 1 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे युवा अच्छे रोजगार का लाभ उठा सकें। यह योजना युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं और आईटीआई (IIT) उत्तर्णि, डिप्लोमा (Diploma) पास होना जरुरी। या फिर इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता हो। लेकिन इससे कम होने पर युवाओं को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

mukhyamantri-seekho-kamao-yojana

आयु सीमा (Age limit)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की सुविधा केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है। इस योजना में अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसके अलावा समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल होना जरूरी है। साथ ही, बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सक्षम होना चाहिए।

प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा स्टाइपेंड (वजीफा) 

बता दें कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत 800 पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के दौरान युवाओं मानदेय यानि वजीफा भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का स्टाइपेंड (वजीफा) दिया जाएगा। ट्रेनिंग 1 साल के लिए होगी, लेकिन कुछ कोर्स के लिए ट्रेनिंग की अवधि 6 से 9 महीने रखी गई है।

यहां मिलेगा प्रशिक्षण:- 

‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत युवाओं को राज्य के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जायेगा जिनका PEN और GST पंजीकृत है। जैसे एचयूएफ, लिमिटेड कंपनी, प्रोपराइटरशिप कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी, ट्रस्ट, समिति आदि। इस योजना का लाभ हर साल करीब एक लाख युवाओं को मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक युवा को 1 लाख रुपये तक का वजीफा भी प्रदान किया जा रहा है।

seekho-kamao-yojana

प्रशिक्षण के लाभ:- 

इस योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मानदेय यानी वजीफा की भी सुविधा है। प्रशिक्षण के बाद आपको मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलेगा। यहां प्रशिक्षण के बाद आप इतने योग्य हो जाएंगे कि आपको रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के कैसे करें आवेदन:- 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले MMSKY (www.mmsky.mp.gov.in) पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सभी दस्तावेज़ एकत्र करें। यदि आप योजना के लिए पात्र हैं तो अपनी पूरी आईडी दर्ज करें। इसके बाद आपके अपने पंजीकृत मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित करें। इसके बाद आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड (Username and Password) प्राप्त होगा। इसके बाद लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें। सभी दस्तावेजों को अच्छी तरह से स्कैन कर लें। अब अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पाठ्यक्रम का चुनाव करें। आप अपनी इच्छानुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।

ऐसे चुने अपना ट्रेनिंग स्थल:- 

सीखो कमाओ योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को एससीवीटी निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार सृजन बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा पंजीकृत किया जाएगा। पाठ्यक्रमों की सूची आपको पोर्टल और https://ssdm.mp.gov.in/ पर मिल जाएगी। इसे MPSSDEGB द्वारा समय-समय पर बदला जा सकता है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।

ये भी पढ़ें:- Lakhpati Didi Yojana: क्या है मोदी सरकार की ‘लखपति दीदी योजना’, कैसे उठा सकते हैं लाभ ?

प्रतिष्ठान को ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन:- 

यदि कोई प्रतिष्ठान योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करना चाहता है तो MMSKY पोर्टल पर संस्थान पंजीकरण पर क्लिक करें। संस्था के अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करें। स्व-घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करें। सभी अनिवार्य जानकारी भरें। आवेदन सबमिट करें। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मिल जाएगा। आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए संस्था लॉग इन कर सकेगी। संगठन की बुनियादी जानकारी दर्ज करनी होगी। ईपीएफ नंबर। कर्मचारियों की कुल संख्या (यदि कोई हो) भी दर्ज करनी होगी।

mukhyamantri-seekho-kamao-yojana-2024

इन सेक्टरों में दी जाएगी ट्रेनिंग:- 

सीखो कमाओ योजना के तहत कई क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। युवाओं को ऐसे औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नियोजित किया जायेगा जिनके पास पैन एवं जीएसटी रजिस्ट्रेशन हो। इस श्रेणी में सभी प्रकार की कंपनियां शामिल हैं।

  • ऑटोमोबाइल
  • बैंकिंग, फाईनेंशियल सर्विस एंड एंश्योरेंस
  • एयरोस्पेस और विमानन
  • कृषि,
  • वित्तीय सेवा और बीमा
  • सौंदर्य और कल्याण
  • रासायनिक निर्माण
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • खाद्य प्रसंस्करण
  • हस्तशिल्प
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • आईटी
  • खनन
  • कपड़ा
  • दूरसंचार
  • पर्यटन
  • फिजिकल एजुकेशन

‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ क्या है

बता दें कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के अंतर्गत युवाओं को चिन्हित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना में कुछ पाठ्यक्रमों की अवधि 6 से 9 माह भी हो सकती है। इससे युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद मिलेगी।

प्रशिक्षण के दौरान इन युवाओं को 75 प्रतिशत सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से और 25 प्रतिशत कंपनी द्वारा स्टाइपेंड दिया जाता है। कंपनी चाहे तो 25 फीसदी से ज्यादा स्टाइपेंड भी दे सकती है। योजना के तहत चयनित युवाओं को ‘छात्र-प्रशिक्षु’ कहा जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

mukhyamantri-seekho-kamao-yojana

इस योजना की शुरूआत 7 जून, 2023 हुई थी। इस योजना के तहत अब तक लगभग 16,537 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं। जबकि 69,334 पोस्ट प्रकाशित हो चुकी हैं। युवाओं का पंजीकरण 15 जुलाई 2023 से शुरू हुआ। अब तक लाखों युवा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देशय:- 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह योजना युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगी। इसके साथ ही यह युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार साबित होगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रभावी होने के बाद मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य बनकर उभरेगा जिसमें युवाओं की ऊर्जा और क्षमता की बहुआयामी चिंताएं समाहित होंगी।

इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को नई उद्योग उन्मुख प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं में कुशल बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे यहां से निकलने वाले किसी भी युवा को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)