मनोरंजन

Sri Ram Bhajan: राम की भक्ति में लीन कर देने वाले कन्नड़ गीत की PM मोदी ने की सराहना

Sri Ram Bhajan: अयोध्या में वह शुभ घड़ी अब नजदीक आ गई है। जब 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पीएम मोदी द्वारा अभिषेक के बाद 70 एकड़ में फैला यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। वहीं पीएम मोदी की अपील पर लोग भगवान राम से जुड़े भजन भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने की सराहना

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद द्वारा गाये गये कन्नड़ भक्ति गीत की जमकर सराहना की, जो प्रभु श्रीराम को समर्पित है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "कन्नड़ में शिवश्री स्कंद प्रसाद की यह प्रस्तुति प्रभु श्री राम की भक्ति की भावना को खूबसूरती से उजागर करती है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में बहुत मददगार साबित होते हैं।" ये भी पढ़ें..Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, 45 दिन तक महकेगी रामनगरी

4 मिनट में मिले 4,50,000 व्यूज 

एक्स पर शेयर की गई पोस्ट को प्रधानमंत्री ने "श्रीरामभजन" हैशटैग भी दिया है। 3.59 मिनट के इस गाने को 4,50,000 व्यूज मिल चुके हैं। शिवश्री ने पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद सर। यह कल्पना से परे सम्मान है। आपको मेरा प्रणाम।" दरअसल शिवश्री का यह गीत भगवान श्रीराम के प्रति एक भक्त की भक्ति का वर्णन करता है, जो फूलों से भगवान की पूजा करने के लिए तैयार है। बता दें कि शिवश्री संगीतकारों के परिवार से आती हैं और उन्हें बचपन से ही संगीत से प्यार था। उनके दादा एक लोकप्रिय संगीतकार थे और वह एक भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। शिवश्री अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके 1,54,000 सब्सक्राइबर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)