नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी सरकार के कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकते हुए अपनी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि उनकी सरकार को गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश उत्सव मनाने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें..बुल्ली बाई ऐप के बाद सुल्ली डील ऐप में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
350वां प्रकाश उत्सव
प्रधानमंत्री ने 2017 में मनाए गए 350 वें प्रकाश उत्सव के दौरान अपने पटना दौरे की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं। उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है। मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि हमारी सरकार को उनका 350 वां प्रकाश उत्सव मनाने का अवसर मिला। मैं उस समय अपने पटना दौरे की कुछ झलकियों को साझा कर रहा हूं ।
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दशम सिख गुरु के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा , दशम सिख गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी ने अधर्म और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एकता की सीख दी। उनका त्याग, साहस और शिक्षाएं राष्ट्र-कल्याण के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी बधाई
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को खालसा पंथ के संस्थापक और सिखों के 10वें गुरु के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, मानवता की प्रतिमूर्ति, सिख संप्रदाय के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रहित के प्रति उनकी वीरता, त्याग और समर्पित जीवन हम सभी को अधर्म एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)