करियर

तकनीकी विविः परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम डेट

submitting technical examination

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर ने मई और जून माह में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित सेमेस्टर एवं री-अपीयर विद्यार्थी 24 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

26 अप्रैल को जारी की जाएगी अंतिम तारीख

तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि मई और जून माह में प्रस्तावित परीक्षा की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं 13 मई से शुरू होंगी, जो जून माह तक चलेंगी। अंतिम परीक्षा की तारीखें 26 अप्रैल को जारी की जाएंगी।

 यह भी पढ़ेंः-CM केजरीवाल को राहत नहीं, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

 वेबसाइट पर दिया गया सारा ब्यौरा

परीक्षा फॉर्म और परीक्षा तिथि से संबंधित ब्यौरा विस्तारपूर्वक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. जयदेव ने बताया कि बीएचएमसीटी, बीएससी एचएमसीटी की कुल 210 सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी एमएससी फिजिक्स में 30, पर्यावरण विज्ञान में 30 और योगा में 30 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटों का आवंटन तय आरक्षण रोस्टर के अनुसार होगा> उपरोक्त विषयों में प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)