नीमचः शहर में पुरानी कचहरी क्षेत्र में सोमवार रात दो समुदाय में विवाद हो गया। धार्मिक स्थल के नजदीक दूसरे समुदाय द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव और आगजनी हुई। इसके बाद इलाके में इतना तनाव बढ़ गया है कि शहरी में धारा 144 लागू करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है।
पुरानी कचहरी क्षेत्र में करीब पांच हजार फीट जमीन पर दरगाह है। सोमवार की शाम दरगाह के समीप कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करना चाहा तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। हालांकि उस समय समझाने के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन रात करीब आठ बजे यह विवाद बढ़ गया। दोनों समुदायों के लोग एकत्र हो गए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समझाने का दोनों पक्षों को समझाने के बावजूद दोनों पक्षों शांत होने के बजाय एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। घटना के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और 5 थाना क्षेत्रों से पुलिस बल को बुलाया।
यह भी पढ़ेंः-दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड में पांव पसार रहा कोरोना, बीते 24…
एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भांजी। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दुकानें बंद करा दी गईं। सिटी में धारा 144 भी लगा दी है। इलाके की पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। एसपी ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही इस विवाद को लेकर किसी तरह की अभी गिरफ्तारी हुई है। सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य माध्यमों से उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)