नई दिल्ली: दिल्ली में एनसीसी नेवल ट्रेनिंग सेंटर का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रशिक्षण केंद्र से नदी तट तक सड़क ठीक करने, झाड़ियां हटाने और नदी से जलकुंभी हटाने के निर्देश दिए। एनसीसी कैडेट यहां नौसेना प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। दरअसल, दिल्ली सचिवालय में एनसीसी के अधिकारियों ने सिसोदिया से लेकर ओखला के यमुना बैराज स्थित एनसीसी नेवल ट्रेनिंग सेंटर तक कुछ दिक्कतों का जिक्र किया था।
इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटे बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को अधिकारियों सहित इस प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और यहां की मौजूदा समस्याओं का जायजा लिया। अधिकारियों को एनसीसी नौसैनिक प्रशिक्षण केंद्र की सभी समस्याओं का 15 दिनों के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए ताकि कैडेटों को प्रशिक्षण में कोई परेशानी न हो। उपमुख्यमंत्री 15 दिन बाद फिर से प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।
एनसीसी कैडेट ओखला बैराज स्थित दिल्ली एनसीसी की 2 दिल्ली नौसेना इकाई के प्रशिक्षण केंद्र में नौसेना प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यहां के ओखला बैराज के एक हिस्से में कैडेट्स को बोटिंग और सेलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है। सिसोदिया ने यहां प्रशिक्षण केंद्र से नदी किनारे तक का रास्ता ठीक करने और आसपास की झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही वहां मौजूद जलकुंभी को भी हटाने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए कार्य योजना बनाई जाए और इसे हर बार दोहराया जाए ताकि यहां साफ-सफाई बनी रहे और कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और उनका प्रशिक्षण सुचारू रूप से चलता रहे। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्र के भवन का रखरखाव किया जाए और वहां प्रशिक्षण की जरूरत के हिसाब से अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।
यह भी पढ़ेंः-CM योगी का ऐलान, यूपी में माफियाओं से छीनी गई जमीन पर बनेगें गरीबों के आशियाने
सिसोदिया ने कहा कि एनसीसी हमारे युवाओं को अनुशासित बनाती है और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता है। हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को एनसीसी की नौसेना प्रशिक्षण इकाई के अधिकारियों ने यहां की कुछ समस्याओं और कैडेटों को मिलने वाली सुविधाओं को सरकार के संज्ञान में लाया था। सिसोदिया ने इसे प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर यहां की सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)