मैनपुरीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन से ठीक पहले भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव को भाजपा ने टिकट दिया है।
मैनपुरी में तीस जिला पंचायत वार्डों के लिए सदस्य पद का चुनाव किया जाना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने संध्या यादव को वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ेंःगिरफ्तारी के डर से कर्मनाशा नदी में कूदे तस्कर, मौत
इसके अलावा वार्ड नंबर एक किशनी प्रथम से बलवीर धनगर को, वार्ड नंबर दो किशनी द्वितीय से अनुपम बौद्ध को, वार्ड नंबर तीन किशनी तृतीय से कमलेश कठेरिया को, वार्ड नंबर चार किशनी चतुर्थ से योगेंद्र प्रताप जीतू को टिकट दिया है। वार्ड नंबर पांच बेवर प्रथम से अनीषा चौहान, वार्ड नंबर छह बेवर द्वितीय से नीतू जाटव, वार्ड नंबर सात बेवर तृतीय से कल्पना कठेरिया और वार्ड नंबर आठ बेवर चतुर्थ से कुसुमलता राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है।