मध्य प्रदेश

MP Weather: गर्मी से बेहाल हुआ एमपी, 15 से अधिक शहरों का तापमान 40 के पार

mp-weather-update

MP: प्रदेश में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि थमने के बाद अब गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 19 और 20 अप्रैल तक गर्मी का असर बने रहने की संभावना जताई है। 21 अप्रैल से एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण अगले 3 दिनों तक फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

भीषण गर्मी परेशान हुए लोग

सीजन में पहली बार गुरुवार को प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी। नौगांव, गुना, शिवपुरी और धार सबसे गर्म रहे। यहां का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रहा। सबसे ज्यादा तापमान धार में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बैतूल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, सतना, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला, मलाजखंड, रतलाम, खजुराहो और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।

यह भी पढ़ें-मौसम वैज्ञानिकों की बड़ी चेतावनी, इस बार कहर बरपायेगी गर्मी

मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। इसके असर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीग जायेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट। वहीं डिंडोरी जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)