नवादाः मध्य प्रदेश के नवादा जिले शादी की खुशिया उस वक्त मातम में बदल गई जब डीजे पर डांस को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह मामला रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव का है। यहां शुक्रवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव से आई बारात में डीजे बज रही थी। इसी दौरान उस्मान गांव के कुछ लोग अपने मनपसंद गाना बजाने का फरमाइश करने लगे।
इस दौरान बाराती और शराती के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा शादी विवाह का माहौल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। मारपीट के दौरान उस्मान गांव के अरविंद यादव 35 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस मारपीट में उर्मिला देवी,धर्मेंद्र यादव रंजन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज अख्तर दल-बल के साथ गांव पहुंच कर पूरे हालात को अपने काबू में लिया। वहीं जानकारी होते ही शनिवार सुबह एसडीपीओ पंकज कुमार भी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें..J&K: आतंकियों के खिलाफ सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी, बारामूला-राजौरी में दो आतंकी ढेर
अचानक मातम में बदली खुशियां
बता दें कि उस्मान गांव के लालमणि यादव अपनी पुत्री सुषमा कुमारी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव के कैलाश यादव के पुत्र राजेश यादव से तय किया था। शुक्रवार को धनवा गांव बारात पूरे लाव-लश्कर के साथ गांव पहुंची थी। बरात आते ही सभी को नाश्ता कराया गया था उसके बाद मिलन की तैयारी हुई पूरी बाराती शबाब थे और डीजे पर भोजपुरी गानो पर जमकर डांस कर रहे थे।
इसी बीच उस्मान गांव के अरविंद यादव बारात के पास पहुंचे और अपने मनपसंद गाना बजाने को कहा और झूमने लगे। इसी दौरान कुछ बारातियों को यह बात खटकने लगी और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो। हालांकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस मारपीट में किसी की मौत हो जाएगी। इस मारपीट में उस्मान गांव के बैजनाथ यादव यादव के पुत्र अरविंद यादव 35 की मौत हो गई। जिसके बाद बाराती और शरारती के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया किसी तरह से आनन-फानन में शादी हुई और जल्दी-जल्दी विदाई कराई गई। घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं, अधिकारी
एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि पूरे गांव से इस घटना को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। घटना के बारे में हमलोगों को स्थानीय दफादार से सूचना मिला। जिसके बाद हम लोगों ने यहां पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरु किया है। घटना काफी दुखद है,इस घटना में शामिल जो भी लोग हैं,उसे बख्शा नहीं जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)