मध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने स्कूली बच्चों संग किया योग, कहा- भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक

CM mohan yadav
MP News: स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर शुक्रवार को युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया।

स्वामी विवेकानन्द का जीवन प्रेरणादायक-CM

बता दें कि राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री राकेश सिंह और कृष्णा गौर शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन प्रेरणादायक है। हम भाग्यशाली हैं कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। 100 साल पहले स्वामी विवेकानन्द ने घोषणा की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी। आज हम सब देखते हैं कि भारत चाँद और सूरज तक पहुँच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम से युवाओं को रोमांचित करते हैं। यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या को पुराना वैभव मिलना हर भारतीय के लिए गौरव की अनुभूति

कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल

युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया गया। इसके बाद रेडियो प्रसारण में दिये गये संकेत के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिलों में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएँ, समितियाँ और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)