नए मानसून सिस्टम से तरबतर हुआ MP, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

8

karnataka-rain-weather-forecast

भोपाल: बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए मानसूनी सिस्टम के कारण पूरा प्रदेश तरबतर हो गया है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते नदियां उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। शुक्रवार सुबह से भोपाल, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को भी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 36 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में 13 सितंबर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुरुवार को खंडवा, खरगोन, मलाजखंड, जबलपुर, नौगांव, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, खजुराहो, सागर, रायसेन ग्वालियर, गुना, उज्जैन, मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी और बैतूल में भी बारिश हुई। शाम तक खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी यानी 1.77 इंच पानी गिरा। वहीं, खरगोन में एक इंच बारिश हुई। मलाजखंड में यह आंकड़ा एक इंच के करीब था। जबलपुर, नौगांव, नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। देर रात तक बारिश जारी रही। बारिश के कारण नर्मदापुरम में तवा बांध के गेट दूसरी बार खोलने पड़े।

बांध का जलस्तर 1166 फीट के पार

बांध का जल स्तर अधिकतम 1166 फीट को पार कर गया। यानी 17 दिन पहले यह फुल हो गया। इससे पहले 19 अगस्त को बांध के गेट खोले गए थे। हालांकि, अगर बारिश जारी रही तो तवा बांध के गेट दोबारा खोलने पड़ सकते हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ। वेदप्रकाश सिंह ने बताया, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा तट के आसपास कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। साथ ही चक्रवाती हवाओं का एक घेरा भी बना हुआ है। अगले दो दिनों में इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, जमशेदपुर होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है। इसके चलते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। यह सिस्टम 18 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद नया सिस्टम फिर सक्रिय हो जाएगा, जो 24 सितंबर तक रहेगा।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुर कलां, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को अभी और करना होगा इंतजार, SC ने टाली जमानत याचिका पर सुनवाई

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)