जयपुरः राजस्थान में इस बार मानसून खूब मेहरबान है। राजस्थान में सामान्यत: मानसून सीजन में होने वाली बारिश का कोटा इस बार 17 जुलाई तक ही पूरा हो गया। अच्छी बारिश का ही नतीजा है कि इस बार सूखे की मार झेल रहे पाली जिले के जवाई बांध में पानी आने लगा है। इससे जिले को अब अक्टूबर तक पीने के पानी की समस्या नहीं होगी। राजस्थान में अब तक सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बरसात झालावाड़ जिले में हुई है।
ये भी पढ़ें..Monkeypox: केरल में मंकीपाॅक्स के दूसरे मामले की पुष्टि, भारत में इतने हुए केस
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अभी बारिश का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक कोटा संभाग (झालावाड़, बूंदी, बारां), उदयपुर (डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद) और अजमेर संभाग के (टोंक, भीलवाड़ा, नागौर) जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गुजरे 24 घंटे में बीकानेर के खाजूवाला में सबसे ज्यादा 80 मिलीमीटर बारिश हुई। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, जयपुर, राजसमंद, सीकर जिलों के कई हिस्सो में अच्छी बारिश हुई। जयपुर शहर में कल देर शाम करीब दो इंच बरसात हुई।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व में विदर्भ के ऊपर बना हुआ है और मानसून की टर्फ लाइन जैसलमेर, कोटा व कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इक्कीस जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी आएगी और कुछ जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर में बारिश होने की संभावना है। बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के अजमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32, वनस्थली में 32.6, अलवर में 36.6, जयपुर में 33.4, पिलानी में 34.2, सीकर में 33, कोटा में 33.8, बूंदी में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 33, डबोक में 32, बाड़मेर में 35.2, पाली में 33.2, जैसलमेर में 32.9, जोधपुर में 33.6, फलौदी में 33.6, बीकानेर में 35.6, चूरू में 35.2, श्रीगंगानगर में 32, धौलपुर में 36.8, नागौर में 33.7, टोंक में 35, बारां में 33.6, डूंगरपुर में 34.4, हनुमानगढ़ में 32.5, जालोर में 33.9, सिरोही में 34, सवाई माधोपुर में 34.5, करौली में 36.6, बांसवाड़ा में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक बीकानेर के खाजूवाला में 80 मिलीमीटर, कोलायत में 34, भीलवाड़ा के रायपुर में 45, चूरू के रतनगढ़ में 35, श्रीगंगानगर में 62, घडसाना में 41, अनूपगढ में 37, रावला में 30.5, जयपुर में 51, जोबनेर में 29, विराटनगर में 18, झालावाड़ के रायपुर में 55, जोधपुर के फलौदी में 35, पाली के देसूरी में 38, राजसमंद में 48, लक्ष्मणगढ़ में 42, फतेहपुर में 38, मालपुरा में 37, बीसलपुर बांध क्षेत्र में 27 मिलीमीटर बारिश हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है। सोमवार सुबह बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर रहा। तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के इस सप्ताह चलने के आसार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)