Varanasi: वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवनाथपुरा क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कैलाश भवन के एक आश्रम में आंध्र प्रदेश से आए दर्शनार्थियों के एक परिवार ने सामूहिक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आंध्र प्रदेश से यह परिवार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आया था। परिवार के चार सदस्यों ने गुरुवार को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। चारों ने धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाई थी। वहीं पर काम करने वाली एक महिला ने कमरे के अंदर कोई हलचल न होने पर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा नहीं खुलने पर महिला ने खिड़की से देखा तो सभी फांसी पर लटक रहे थे। आनन-फानन में दशाश्वमेध थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
तीन पुरुष और एक महिला शामिल
सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वालों में तीन पुरुष और एक महिला हैं। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। चारों को पुलिस ने फंदे से उतारा और शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद कैलाश भवन में हडकंप मच गया और पुलिस सामूहिक आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
सुसाइड में नोट में लिखी आर्थिक तंगी की बात
सामूहित आत्महत्या करने वालों में जय राज 23, लावणिया 45, कोंडा वर्पीय 50, राजेश 25 वर्ष शामिल हैं। चारों ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई है। आन्ध्र आश्रम के ट्रस्टी वीवी शास्त्री ने बताया कि ये लोग 3 दिसम्बर को सुबह के समय आए थे। आश्रम की शाखा काशी कैलाश भवन में उन्हें रहने के लिए जगह दे दिया। तब से अभी तक इनकी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी। बुधवार को इन्होने आश्रम का किराया वगैरह जमा करके रसीद ले लिया था। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले चार लोगों के शव छत से लटके हुए पाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-फार्महाउस में फिसलकर गिरे तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका
उनके कमरे से तेलगु में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। सुसाइड नोट के मुताबिक, इन लोगों का पैसे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इन लोगों ने दो महीने से घर छोड़ा हुआ था। पैसे को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)