शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति, मायके गई थी पत्नी वरना…

0
74

हिसार: शहर के सूर्य नगर में कमरे में सो रहे 40 वर्षीय व्यक्ति कर्ण की जिंदा जलने से मौत हो गई। गनीमत रही कि मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, जिससे बाकियों की जान बच गई, नहीं तो यह पानीपत जैसे हादसे का रूप ले सकता था। बतााया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण फ्रिज में आग लगने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजन शव को लेकर पहले ही गांव खरबला चले गए।

जानकारी के अनुसार सूर्य नगर की गली नंबर 11 में रहने वाले 40 वर्षीय कर्ण एक फैक्ट्री में सफाई कर्मचारी का काम करता था। उसकी पत्नी सोनू अपने तीन बच्चों के साथ शनिवार रात को अपने चाचा के घर गई थी। रात को कर्ण कमरे में अकेला सो रहा था। सुबह उसकी पत्नी चाय लेकर घर आई तो उसने देखा कि कमरे के अंदर से धुआं बाहर आ रहा था। यह देख उसने पड़ोसियों को बताया और कमरा खोलकर देखा तो अंदर धुआं ही धुआं और फर्श पर कर्ण जली हुई हालत में था। कमरे के अदंर रखा फ्रिज और कपड़े भी जलकर राख हो चुके थे।

यह भी पढ़ेंः-स्वीडन में कुरान जलाने पर नाटो प्रमुख बोले-यह ‘आपत्तिजनक’ पर गैरकानूनी नहीं

यह देख परिजनों को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव खरबला ले गए। सूचना मिलने पर सूर्य नगर पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पहले ही परिजन शव को लेकर गांव चले गए थे। फ्रिज के ऊपर टिफिन में रोटियां रखी हुई थीं। पुलिस का कहना है कि हमारे आने से पहले परिजन शव को लेकर गांव चले गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रीज में आग लगने से हादसा हुआ है। परिवार वालों ने कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। मृतक करण सिंह फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बीते कुछ माह से सूर्य नगर की गली नंबर 11 में बलवान सिंह के मकान में किराए पर रहता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)