Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: CMS में क्लास में बेहोश होकर गिरा छात्र, अस्पताल ले जाते...

Lucknow: CMS में क्लास में बेहोश होकर गिरा छात्र, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

cms-student-died

लखनऊः राजधानी के अलीगंज स्थित सेक्टर ओ में सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) में एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के सेक्टर ओ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र आतिफ सिद्दीकी रोजाना की तरह बुधवार को भी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

सातवें पीरियड के दौरान अध्यापक नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे। इस दौरान आतिफ अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आतिफ के अचानक बेहोश होने से क्लास में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद स्कूल में ही मेडिकल टीम की ओर से छात्र को सीपीआर दिया गया। लेकिन जब उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, किसानों को…

स्कूल का स्टाफ छात्र को लेकर आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने छात्र की हालत गंभीर देख उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। जहां उसे आतिफ को लेकर लारी कार्डियोलॉजी ले जाया ही जा रहा था। तभी रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्कूल प्रशासन भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें