उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

लखनऊः बदले की आग में 12 वर्षीय मासूम बना हत्यारा, झाड़‍ियों में मिले बच्‍ची के कपड़े

Crime
Crime

लखनऊः राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पड़ोसी द्वारा गाली देना 12 वर्षीय मासूम बर्दाश्त नहीं कर सका। वह बदला लेने की फिराक में था। जब उसे मौका तो एक साल की दुधमुंही बच्ची की इस तरह से हत्या (killer) कर दी जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। बदले की आग में 13 साल लड़का हत्या बन बैठा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़के ने रविवार को कबूल किया कि चार दिन पहले पीड़िता के पिता ने उसे कथित तौर पर थप्पड़ मारा था और उसने उसके परिवार के सदस्यों को गाली भी दिया था। साथ ही उसें सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल को खालिस्तानी आतंकियों से जान का खतरा, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इंकार

अलीगंज के एसीपी सैयद अली अब्बास ने खुलासा करते हुए बताया कि सैरपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की पानी की टंकी से पीड़िता का एक साल की बच्ची का नग्न शव मिलने के दो दिन बाद हुआ। लड़के को पैरा शेल्टर होम भेज दिया गया और सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। एसीपी ने कहा कि नाबालिग लड़के ने अपने माता-पिता के सामने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया, "मैंने बच्ची को उसके घर के बाहर पाया, मैं उसे उठाकर अपने स्कूल ले आया और उसे पानी की टंकी में फेंक दिया। मैंने उसके दोनों पैरों पर एक ईंट भी बांध दी और उसके कपड़े फेंक दिए।"

शनिवार को एफएसएल मेंबर्स और पुलिस टीम की मौजूदगी में उसे मौके पर ले जाने के बाद उसके अपराध का पर्दाफाश हुआ। नाबालिग आसानी से टैंक तक पहुंचने के लिए स्कूल की दीवार पर चढ़ गया, उसने लड़की के फ्रॉक के बारे में भी बताया। पुलिस ने कहा कि मामले में किसी अन्य अपराधी के शामिल होने की संभावना को सत्यापित करने और खारिज करने के लिए पुलिस ने भी गहन जांच की और पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। एसीपी ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ हत्या (killer), अपहरण और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि एक बाल मनोचिकित्सक को लड़के की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए बुलाया जाएगा कि क्या उसे किसी ट्रॉमा का सामना करना पड़ा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)