Sports IPL 2024 Featured

LSG vs CSK Highlights: लखनऊ ने चेन्नई को 'अदब से हराया', केएल राहुल ने इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे

blog_image_66235b097c7de

LSG vs CSK Highlights IPL 2024: लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 34वें मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक ओवर शेष रहते हरा दिया। इसके साथ ही लखनऊ ने अपनी टैग लाइन 'अदब से हराएंगे' को भी साबित किया। 

LSG vs CSK Live Score: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी

इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (82) और क्विटन डी कॉक (54) रनों का पारी खेली। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके अलावा निकोलस पूरन (12 गेंद पर नाबाद 23) ने बनाए। इस पूरे मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रवींद्र जड़ेजा के नाबाद अर्धशतक (57 )  के बाद धोनी ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने नौ गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ ने 19 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर 8 विकेट से आसानी से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ेंः-KKR vs RR Highlights: सुनील नारायण के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, दो विकेट से जीता राजस्थान

LSG vs CSK IPL 2024: केएल राहुल ने धोनी को छोड़ा पीछे

डी कॉक (54) और राहुल (82)  ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन जोड़कर चेन्नई की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके साथ ही विकेट के पीछे 2 विकेट भी लिए। इतना ही नहीं राहुल ने एक रिकॉर्ड के मामले महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।

अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंची लखनऊ

कप्तान केएल राहुल ने इस दौरान कई निजी और अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। इस जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। सात मैचों में यह उसकी चौथी जीत है। केकेआर, सीएसके और एसआरएच के साथ अब उसके भी आठ अंक हैं। इस आईपीएल सीज़न में लखनऊ की सात मैचों में यह चौथी जीत थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की सात मैचों में यह तीसरी हार।।

दरअसल आईपीएल में केएल राहुल  ने स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर के रूप में  सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मामले चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाली खिलाड़ियों की सूची।

25- केएल राहुल

24 - एमएस धोनी

23 - क्विंटन डी कॉक

21- दिनेश कार्तिक

18- रॉबिन उथप्पा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)