ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

KKR vs RR Highlights: सुनील नारायण के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, दो विकेट से जीता राजस्थान

blog_image_661f58253fdc0

KKR vs RR Highlights IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जोश बटलर। उन्होंने 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। केकेआर ने सुनील नरेन के शतक के दम पर 224 रन का टारगेट रखा, जिसे राजस्थान ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इसी के साथ ही राजस्थान ने अंक तालिका में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखा।

KKR vs RR Live Score: बटलर ने ज़ड़ा नाबाद शतक

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने सुनील नरेन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में जोश बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान ने दो विकेट से मैच जीत लिया। बटलर ने नाबाद 107 रन बनाए। 

इनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 19 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 12 रन, रियान पराग ने 34 रन, ध्रुव जुरैल ने 2 रन, आर अश्विन ने आठ रन, सिमरन हेटमायर ने शून्य और आर पॉवेल ने 26 रन और ट्रेंट बोल्ट ने शून्य रन बनाए। रन। इस सीजन में बटलर का यह दूसरा शतक था। केकेआर के लिए हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ेंः-IPL 2024: BCCI का नया नियम खिलाड़ियों के लिए बना सिर दर्द, मैच के वीडियो व फोटो पोस्ट करने पर...

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन बनाए। वहीं ओपनर फिल साल्ट कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन बनाए।

KKR vs RR IPL 2024: सुनील नारायन का शतक गया बेकार

फिर कप्तान श्रेयश अय्यर (11 रन) और आंद्रे रसन (13 रन) जल्दी आउट हो गए। हालांकि रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 20 रन की पारी जरूर खेली। वहीं दूसरी तरफ से सुनील नारायण लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान सुनील नारायण ने अपने IPL करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर ने 56 गेंदों सामना करते हुए 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी। राजस्थान की ओर से आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)