क्राइम राजस्थान Featured

Looteri Dulhan: शादी के तीसरे ही दिन लाखों की नकदी व गहने लेकर रफ्फूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन

blog_image_662249fda48fa

Looteri Dulhan in Jaipur, जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के निकटवर्ती झंवर स्थित धवा गांव के एक युवक को उसके कुछ परिचितों ने विश्वास में लेकर झुंझूनु की लडक़ी से गत साल नवम्बर में शादी करवाई थी। शादी की एवज में चार लाख रुपये और एक लाख के जेवरात आदि दिए गए। लेकिन तीन दिन बाद ही दुल्हन लाखों के गहने और नगदी लेकर रफ्फूचक्कर हो गई। 

पीड़ित ने थाने दर्ज करवाई रिपोर्ट

 दरअसल शादी के तीन दिन बाद ही फर्जी बने दुल्हन के भाई और मां आदि उसे यह कहकर लेकर गए कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया। लेकिन छह माह गुजरने के बावजूद ना तो दुल्हन लौटी और ना ही दी गई रकम पीडि़त को वापिस मिल पाई। इस बारे में अब झंवर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है। 

इस तरह जाल में फंसाया 

झंवर पुलिस थाने में धवा निवासी एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। जिसमें  बताया कि दइपड़ा गांव के नेमाराम, चंदनसिंह, किशनसिंह आदि लोग गत साल अक्टूबर में उसकी ढाणियों पर आए थे। इन लोगों ने परिवादी के पिता से बात कर उसकी शादी कराने को कहा था। तब चार लाख रुपये मांगे गए। जान पहचान होने के कारण विश्वास कर लिया गया। फिर उन लोगों को रुपये भी दिए गए। नवंबर में परिवार को जयपुर लेकर गए जहां पर तीन चार दिन तक परिवादी होटल पर रुका रहा।

ये भी पढ़ेंः-दुस्साहस ! नशीला पदार्थ पिलाकर महिला कैदी से दुष्कर्म, दो के खिलाफ मामला दर्ज

फिर किसी महेंद्रसिंह नाम के शख्स को बुलाया गया। जोकि एक लडक़ी झुंझूनु की आरती को लेकर आया। 3 नवंबर को उसकी होटल में माला पहिनाकर शादी करवा दी गई। उसी दिन आरती ने महंगे फोन के लिए दबाव बनाया तब पीडि़त ने 14 हजार का फोन खरीद कर उसे दिया। शादी की शेष रकम को उसके पिता द्वारा जोधपुर से ऑन लाइन भेजा गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

7 नवंबर को आरती के कथित भाई उसके यहां पर आए और कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर विश्वास करते हुए उनके साथ आरती को भेज दिया गया। मगर बाद में उसे झूठे मुकदमें फंसाने की धमकियां मिलने लगी। झंवर पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।