CDS रावत समेत 11 जवानों के निधन पर निलंबित सांसदों ने धरना किया रद्द, लोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

35

नई दिल्लीः तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य जवानों के निधन पर लोकसभा ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरी घटना पर अपना बयान दिया। इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

ये भी पढ़ें..दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, इलाके में मचा हड़कंप

बिरला ने कहा कि पहले सीडीएस के रूप में जनरल रावत का अमूल्य योगदान रहा। उन्होंने देश की प्रतिरक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन किये। राष्ट्र तथा सैनिकों के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता के लिए रावत को सदैव याद रखा जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने दुर्घटना में वीरगति प्राप्त अन्य वीर सैनिकों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए लोकसभा में मौन रख सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

निलंबित सांसदों ने धरना किया रद्द

इसके अलावा शीतकालीन सत्र के शुरुआत से संसद भवन परिसर में अपने निलंबन का विरोध जता रहे राज्यसभा के 12 सदस्यों ने गुरुवार को धरना न देने का फैसला किया। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि देश के सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 जवानों के सम्मान में उन्होंने यह फैसला किया है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात चीत में कहा कि हमने तय किया है कि सीडीएस रावत और 11 जवानों के सम्मान में हम प्रदर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के दौरान उपस्थित रहने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा से निलंबित 12 सदस्य सत्र के दौरान संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना देते आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)