ब्रेकिंग न्यूज़ देश राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

Loksabha Elections 2024: लोकतंत्र में हर वोट कीमती... PM मोदी ने वोटरों से की खास अपील

Loksabha Elections 2024

Loksabha Elections 2024 1st Phase Voting, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोटिंग कर मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। साथ ही सीएम मोदी ने पहली बार वोट करने जा रहे युवा साथियों से भी खास अपील की है।

PM मोदी मतदताओं से वोट करने की खास अपील

 पीएम मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी सहित देश की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में एक्स (X) पर पोस्ट किया और कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव। लोकसभा चुनाव में 102 सीटों के लिए आज से मतदान शुरू होगा। मैं इन सभी सीटों के मतदाताओं से आग्रह करता हूं अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक नया रिकॉर्ड बनाएं।"

पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से खास अपील करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ''पहली बार वोट करने जा रहे मेरे युवा साथियों से मेरी खास अपील है कि वो भारी संख्या में मतदान करें। '' लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!"

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, इन मंत्रियों की किस्मत है दांव पर

किन राज्यों की कितनी सीटों पर हो रहा मतदान?

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, यूपी की 8 सीटों पर, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इसके अलावा असम की 5, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2,पश्चिम बंगाल की 3 और मणिपुर की 2 पर वोटिंग हो रही है। जबकि जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, नगालैंड,  अंडमान-निकोबार, सिक्किम और त्रिपुरा  की 1-1 सीट पर वोटिंग  हो रही है।

 पहले चरण में 16.63 करोड़ मतदाता करेंगे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव के पहले चरण कुल 1,625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इसके लिए देश भर में 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)