जरा हटके

छिपकली ने रोका लाइव क्रिकेट मैच, मैदान में मची हलचल

नई दिल्लीः श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 198 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 106 रन बनाएं। श्रीलंका ने इस मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत कर लिया, लेकिन लाइव मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ गया। श्रीलंका में क्रिकेट मैच (cricket match) के दौरान मैदान में सांप की वजह से पहले कई मैच को रोका गया है, श्रीलंका में मैच के दौरान अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहतीं है। वहीं इस बार श्रीलंका के कोलंबों में टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख मैदान में हलचल मच गई।

मैदान में मॉनिटर लिजर्ड की एंट्री

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम बैटिंग कर रही थी और तभी अचानक एक बड़ी मॉनिटर लिजर्ड ने मैदान में एंट्री ले ली, जिसे देख खिलाड़ी सहित सभी फैंस भी हैरान हो गये। हलचल को देखते हुए मैच को रोक दिया गया। यह भी पढ़ेंः-NZ vs SA 1st Test: सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली से भी आगे निकला ये खिलाड़ी जिस वक्त मैच रुका उस वक्त श्रीलंका की पहली पारी का 48वां ओवर चल रहा था। श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 215 रन बना लिए थे। लेकिन छिपकली के अचानक मैदान में आ जाने से खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। हालांकि थोड़ी देर बाद खेल को फिर से शुरु किया गया जिसमें श्रीलंका ने बेहतर प्रदर्शन किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)