प्रदेश Featured महाराष्ट्र क्राइम

‘मैं HIV पाॅजीटिव, नहीं था सरस्वती से शारीरिक संबंध’, मनोज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

mira-road-murder मुंबई: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही मीरा रोड की एक महिला की हत्या की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद एचआईवी पॉजिटिव है। सरस्वती मेरी बेटी जैसी थी, कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। इस मामले में गहन जांच चल रही है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मीरा रोड स्थित गीता नगर निवासी 56 वर्षीय मनोज साने को 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की हत्या के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने गुरुवार को आरोपी मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मनोज साने ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, 'सरस्वती मेरी बेटी जैसी थी। मैंने उसके साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। मैंने उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, मुझे डर था कि पुलिस मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर मुझे गिरफ्तार कर लेगी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी दावा किया कि, 'मुझे 2008 में पता चला कि मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं। तब से मैं दवा कर रहा हूं।' ये भी पढ़ें..फडणवीस पर ओवैसी का पलटवार, पूछा-नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की औलाद कौन हैं? गौरतलब है कि मीरा रोड इलाके के गीतानगर स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा और वहां से तीन बाल्टियों में सरस्वती के शव के टुकड़े बरामद किए। आरोपियों ने सरस्वती के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद आरोपी ने इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में पकाकर कुत्तों को खिला दिया। पुलिस को बेडरूम और किचन में बाल्टी, टब, कुकर और अन्य बर्तनों में भी शरीर के अंग मिले। इस मामले की जांच चल रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)