Featured राजस्थान टॉप न्यूज़

Kota Suicide: दो और छात्रों ने की आत्महत्या, 1 महीने में 5 स्टूडेंट्स ने लगाया मौत को गले

Koto-Student- Suicide
Koto-Student- Suicide Koto Student Suicide- जयपुरः राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस कड़ी में रविवार को कोटा में परीक्षा में कम अंक आने पर एक ही दिन में पांच घंटे के भीतर दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। ये दोनों छात्र यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। कोटा (Koto Student Suicide) में बीते एक महीने में पांच छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, जबकि इस पूरे साल में अबतक 23 छात्र मौत को गले लगा चुके है। एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे रविवार को महाराष्ट्र के लातूर निवासी 16 वर्षीय आविष्कार संभाजी कासले ने कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। कासले तीन साल से शहर के तलवंडी इलाके में रह रहा था और वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। 16 वर्षीय आविष्कार परीक्षा देने के लिए रविवार को कोचिंग सेंटर आया था। ये भी पढ़ें..मणिपुर: इंफाल में हमलावरों ने 5 घरों में लगाई आग, सुरक्षाकर्मियों से 3 हथियार लूटे

18 वर्षीय छात्रा का फंद से लटकता मिला शव

दूसरी घटना में, बिहार के 18 वर्षीय आदर्श को रविवार शाम करीब 7 बजे अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। आदर्श चार महीने से कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में अपने भाई-बहनों के साथ रह रहा था और NEET की तैयारी भी कर रहा था। एएसपी ने बताया कि रविवार को परीक्षा देने के बाद आदर्श आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। शाम करीब 7 बजे जब उसकी बहन उसे खाने के लिए बुलाने आई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

सीएम गहलोत ने चताई चिंता

वहीं राज्य सरकार बढ़ते आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है. इस महीने की शुरुआत में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की थी और उनसे बेहतर माहौल बनाने की अपील की, ताकि छात्रों पर मानसिक दबाव न बढ़े और वे आत्महत्या करने को मजबूर न हों। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए कहा था कि कोचिंग व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, वे बच्चों को मरते हुए नहीं देख सकते। इस पर बहन ने अपने दूसरे भाई को बताया और वे कुछ देर तक दरवाजा खटखटाते रहे। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो आदर्श फंदे पर लटका हुआ था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आदर्श को कोचिंग इंस्टीट्यूट के टेस्ट में लगातार कम नंबर मिल रहे थे। एएसपी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट (Koto Student Suicide) नहीं मिला है और उसके कमरे की जांच की जाएगी।

इस महीने कोटा में आत्महत्याएं हो चुकी हैं

12 अगस्त को कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने गाइडलाइन जारी कर कोचिंग संचालकों और सेंटरों को रविवार को टेस्ट नहीं कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद रविवार को परीक्षण के बाद दो दुखद घटनाएं हुईं। रविवार रात बुनकर ने नया आदेश जारी किया। इसके तहत किसी भी कोचिंग संस्थान को दो महीने तक छात्रों के लिए टेस्ट आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिक्षानगरी में इस माह अब तक चार आत्महत्याएं हो चुकी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)