Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबFarmer Protest: हाथ में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है ?...

Farmer Protest: हाथ में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है ? किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट की फटकार

Farmer Protest, चंडीगढः हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में दोनों राज्य अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाई कोर्ट के रिटायर जज से कराई जाएगी और 3 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।

कोर्ट ने शुभकरण की मौत की जांच दिया आदेश 

पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने वकीलों को फटकार लगाई और तस्वीरें देखने के बाद किसानों पर भड़क गए। सुनवाई के दौरान कोर्ट का रुख तब सख्त हो गया जब हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को विरोध जताते हुए कई तस्वीरें दिखाईं। कोर्ट ने शुभकरण की मौत की जांच को लेकर भी अहम आदेश दिया।

शर्म की बात है कि आप बच्चों को आगे कर रहे

इस दौरान हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि कौन हाथ में तलवार लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करता है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में दोनों राज्य अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाने में नाकाम रहे हैं।

ये भी पढ़ें..MP में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल, जाति आधारित जनगणना पर कही ये बात 

सुनवाई के दौरान फोटो देखकर हाईकोर्ट ने किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी की और कहा कि ये बहुत शर्म की बात है कि आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं, आप लोगों को यहां खड़े होने का भी अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि क्या आप वहां कोई युद्ध छेड़ने जा रहे हैं? ये पंजाब की संस्कृति नहीं है। आप नेताओं को गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाना चाहिए।’ आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हैं, ये काफी शर्मनाक है, कोर्ट ने इसे बार-बार शर्मनाक बताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें