Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकंगना ने पैरेंट्स की तस्वीर शेयर कर दी उन्हें सालगिरह की बधाई

कंगना ने पैरेंट्स की तस्वीर शेयर कर दी उन्हें सालगिरह की बधाई

मुंबईः कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार भी कंगना ने ऐसा ही कुछ किया है। सोमवार को कंगना ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। ब्लैक एंड व्हाइट यह तस्वीर कंगना के पैरेंट्स की शादी की है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करने के साथ ही कंगना ने फैंस को अपने माता-पिता के बीच की दिलचस्प प्रेम कहानी भी सुनाई है।

कंगना ने ट्वीट कर लिखा-आज मेरे पैरंट्स की शादी की सालगिरह है। जब हम बड़े हो रहे थे तो हमसे झूठ बोला गया था कि यह एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी। काफी समय बाद में नानी ने हमें बताया कि इनके बीच में अफेयर था। पापा ने मम्मी को कॉलेज से वापस आते हुए बस स्टैंड पर देखा था। इसके बाद पापा रोजाना उसी बस में जाने लगे जब तक कि मम्मी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। जब पापा ने शादी का रिश्ता भेजा तो नाना ने इसके लिए तुरंत इनकार कर दिया क्योंकि पापा की इमेज बहुत अच्छी नहीं थी जबकि नाना ने मां के लिए सरकारी नौकरी वाला दूल्हा ढूंढा था। मां नाना को बहुत प्यारी थीं और वह उन्हें प्यार से गुड्डी बुलाते थे। मगर मां इस शादी के लिए अड़ गईं और नाना को इस शादी के लिए मना लिया। इसके लिए शुक्रिया। शादी की सालगिरह की बधाई।

यह भी पढ़ेंः नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना से होता है…

कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है और इसके साथ ही वह कंगना की इस पोस्ट के जरिये उनके पैरेंट्स को शादी की सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार हैं। एएल विजय के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक हैं। इस फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार को पर्दे पर जीवंत करती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आयेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें