Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKangana Ranaut ने पैर छूकर लिया बागेश्वर बाबा का आशीर्वाद, तस्वीरें हुई...

Kangana Ranaut ने पैर छूकर लिया बागेश्वर बाबा का आशीर्वाद, तस्वीरें हुई वायरल

Kangana Ranaut-Bageshwar Baba: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। इस बड़े समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक्ट्रेस हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, सोनू निगम समेत तमाम बॉलीवुड सितारे मौजूद थे।

कंगना की हर तरफ हो रही चर्चा

इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और इसके परिसर में झाड़ू भी लगाई थी। साथ ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद कंगना रनौत ने संतों से भी मुलाकात की। साथ ही कंगना ने बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की।

ये भी पढ़ें..Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, रात से लगी है लंबी लाइन

धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के बाद कंगना की पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है। अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है, ‘मैं पहली बार गुरुजी से मिली, जो मुझसे छोटे थे। बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुझसे 10 साल छोटे हैं। मन कर रहा था अपने छोटे भाई की तरह उन्हें गले लगा ले, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि कोई उम्र से गुरु नहीं बनता, बल्कि कर्म से गुरु का सम्मान मिलता है। मैने गुरुजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जय बजरंगबली।

गौरतलब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर बॉलीवुड के सितारे पारंपरिक वेशभूषा में अयोध्या पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद इन कलाकारों ने मंदिर परिसर में खूब सेल्फी लीं। माधुरी दीक्षित के पति की बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ली गई एक सेल्फी भी चर्चा में आई। इस फोटो में सभी कलाकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें