Jharkhand: तकिया व गद्दा लेकर विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

0
21

रांची (Jharkhand): झारखंड विधानसभा के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11.07 बजे शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों का हंगामा भी शुरू हो गया। विपक्षी विधायक विधानसभा परिसर में तकिए और गद्दे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सत्ता पक्ष की नियोजन नीति और तमाम योजनाओं का विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को विपक्ष के तीन विधायकों बिरंची नारायण, जेपी पटेल और भानुप्रताप शाही को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया, जिसके बाद विपक्ष का रुख और सख्त हो गया है। सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि विपक्ष विकास विरोधी है। सदन नहीं चलने दिया जा रहा है, जिससे झारखंड का विकास रुक सकता है।

विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में स्पीकर से तीनों विधायकों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया। बीजेपी के सभी विधायक वेल में पहुंच गये। उन्होंने कहा कि आसन निलंबन मामले में न्याय होना चाहिए। बीजेपी विधायक वेल में नारे लगाते रहे कि ये सरकार निकम्मी है। हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। सदन केवल 16 मिनट ही चल सका। हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: सदन में हंगामा कर रहे BJP विधायक भानु प्रताप शाही व बिरंची नारायण हुए निलंबित

स्पीकर आवास के सामने घर में लगी भीषण आग

massive-fire-broke-out-in-the-house-in-front-of-the-speaker-house

गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो के आवास के सामने बुधवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गयी है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने की वजह से कांके रोड में आने जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)