देश Featured करियर

Jharkhand Board 10th Result Released: जारी हुआ झारखंड 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट, 90 फीसदी छात्र पास

jharkhand-high school-result

रांची: झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है। ज्योत्सना ज्योति 99.2 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर रहीं। वह इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा है। टॉप तीन में चार लड़कियों ने जगह बनाई है और ये सभी इसी स्कूल की छात्राएं हैं। सेकेंड टॉपर सना मंजरी को 98.6 फीसदी अंक और थर्ड टॉपर करिश्मा और सृष्टि सौम्या को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं।

इतने छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह

कुल 44 विद्यार्थियों ने टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। ओवरऑल रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 89.70 प्रतिशत लड़कों की तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91 है। परीक्षा में कुल 90.39 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। 54.20 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी, 40.63 प्रतिशत को द्वितीय और 5.17 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई।

सुबह 11.30 बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया। इस साल एकेडमिक काउंसिल की इस परीक्षा में राज्य में कुल 4 लाख 21 हजार 678 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 2 लाख 5 हजार 110 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 1 लाख 53 हजार 733 को द्वितीय श्रेणी और 19555 को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है। परीक्षा के नतीजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट JAC.jharhand.gov.in और JACresults.com पर जारी किए गए हैं, लेकिन उससे पहले ही भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई। 

यह भी पढ़ें-Bihar Board 10th Topper List 2024: पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

SMS के जरिए पर छात्र देख सकते हैं अपना रिजल्ट

 बता दें कि लिंक पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिल जाती, तब तक जेएसी की वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी।

उम्मीदवार 10वीं रिजल्ट एसएमएस सेवा का उपयोग करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर अंग्रेजी में JH10 लिखकर लिखना होगा। इस मैसेज को 567675 पर भेजने के बाद रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा। इस बार जेएसी की मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्य भर में 1238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने कहा कि इस बार हमने पिछले साल की तुलना में 20 दिन पहले रिजल्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)