बिहार Featured टॉप न्यूज़ करियर

Bihar Board 10th Topper List 2024: पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Bihar Board 10th Topper List 2024: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को समिति सभागार में 10वीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https:sebmatric.org और https://results.biharboardonline.com पर नतीजे देख सकते हैं।

 82.91 फीसदी छात्र हुए सफल 

बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.94 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 13 लाख 79 हजार 542 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जिसमें 04 लाख 52 हजार 302 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में 51 छात्र हैं। वहीं पांच लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए। जबकि तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए। इसमें लड़कों की संख्या 1,66,093 और लड़कियों की संख्या 2,14,639 है। ये भी पढ़ें..Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल पूर्णिया से शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) टॉप किया है। शिवांकर ने कुल 489 अंक हासिल किये हैं। जबकि समस्तीपुर के रहने वाले आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं। आदर्श ने 488 अंक प्राप्त किये हैं। इसके अलावा जमुई के सिमुलतला विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार तीसरे टॉपर रहे। उन्होंने 486 अंक हासिल किये हैं। थर्ड टॉपर में कुल चार छात्र शामिल हैं। जिसमें आदित्य के अलावा मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन और सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)