छत्तीसगढ़

Raipur: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला की जघन्य हत्या

mahila-ki-hatya
Raipur: गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम बाशिन में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला की सोमवार शाम को फरसा से काटकर एक सनकी युवक ने हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपित श्याम साहू शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मृत महिला रायपुर की रहने वाली है। आरोपित हत्यारा पहले इसी युवती से रेप के आरोप में जेल जा चुका है।

डीएसपी ने दी मामले की जानकारी       

मामले में डीएसपी निशा सिन्हा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपित श्याम साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने 21 मई 2022 को आरोपित श्याम साहू के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया था। जिसके बाद आरोपी कोर्ट ट्रायल में दोषमुक्त हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को लिया कब्जे में

फिंगेश्वर पुलिस जानकारी दी है कि मृतक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आराधना साहू फिंगेश्वर विकासखंड के सिर्रिकला गांव में सीएचओ के पद में कार्यरत थी। वह लगभग पांच बजे के आस-पास स्कूटी से घर लौट रही थी। इस दौरान उसके साथ एक सनकी युवक भी पीछे बैठा था, जिसके साथ दोनों चलती स्कूटी पर ही झगड़ रहे थे। इसी दरम्यान स्कूटी टकरा कर गिरी और युवती आरोपित से बचकर दौड़कर भागने लगी। पीछे-पीछे आरोपित हथियार लेकर दौड़ता रहा। बाशिन गांव की गलियों में दौड़ती युवती जान बचाने एक अंजान घर में जा घुसी, लेकिन वहां आरोपित ने युवती को फरसा से सिर और गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मौजूदा लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: Jhansi: बहु को लाने से इंकार करने पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट बता दें, आरोपित युवक की पहचान नयापारा निवासी श्याम साहू के रूप में की गई है। हालांकि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)