गुरुग्रामः सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में एक जीआरपी (GRP) जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस मौत की जिम्मेदारी लेते हुए उनकी पत्नी ने कहा- मैंने हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना के वक्त घर में पति-पत्नी और उनका बेटा मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव निवासी राजबीर रेवाड़ी में जीआरपी में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-10 में रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बुधवार देर रात गोली लगने से उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त भी तीनों सदस्य घर में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में राजबीर की पत्नी को भी गोली लगी है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमीन विवाद को लेकर घटना की आशंका
राजबीर के बड़े भाई सतबीर सिंह ने बताया कि वह गांव शिकोहपुर में रहते हैं। इस घटना की जानकारी उन्हें गुरुवार सुबह मिली। वे सीधे अस्पताल पहुंचे। सतबीर सिंह के मुताबिक, राजबीर का बेटा अनु उर्फ यश यादव गांव में परिवार की जमीन अपने नाम कराने के लिए राजबीर पर दबाव बनाता था। सतबीर ने यह भी बताया कि राजबीर की पत्नी उसे गोली मारने की बात कर रही है। सतबीर की मांग है कि पुलिस इस घटना की तह तक जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ेंः-ऊंचाई वाले ठिकानों पर तैनात होगा ‘प्रचंड’, वीआर चौधरी ने कही ये बात
बहू दिल्ली पुलिस में नौकरी करती है
मृतक जीआरपी जवान राजबीर के बेटे अनु के साले ने बताया कि उसकी बहन की शादी साल 2022 में अनु उर्फ यश यादव से हुई थी। उसकी बहन दिल्ली पुलिस में तैनात है। अनु अपनी बहन से अलग रहता था। बुधवार को उसकी बहन अपनी वर्दी लेने सेक्टर-10 आई थी और वापस घर लौट गई। इसके बाद यह घटना घटी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)