Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Golden Globe Awards: ओपेनहाइमर का बोलबाला, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards: ओपेनहाइमर का बोलबाला, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards: 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का समारोह का आयोजन हो गया है। इस दौरान कई दिग्गजों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है। इस बार 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में काफी भव्य स्तर पर किया गया। बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स फिल्मी जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। इस बार अवॉर्ड की मेजबानी अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन जॉय कॉय ने की। इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की विभिन्न श्रेणियों में बार्बी और ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा नामांकन मिले थे।

अभिनेता रॉबर्ट डाउनी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-मोशन पिक्चर श्रेणी में सम्मानित किया गया है। यहां पर हम आपके लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के विनर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें कई दिग्गजों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया है।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स विनर लिस्ट

— अभिनेता सिलियन मर्फी ने ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— रिकी गेरवाइस ने ‘टेलीविजन पर स्टैंड अप कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ की श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— ‘टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार ‘द बियर’ फेम जेरेमी एलन व्हाइट को दिया गया है।

— बेस्ट स्क्रीनप्ले-मोशन पिक्चर कैटेगरी में जस्टिन ट्रिट, आर्थर हरारी ने ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है।

— अभिनेता मैथ्यू मैकफैडेन ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— ‘उत्तराधिकार’ के लिए अभिनेता मैथ्यू मैकफैडेन को सर्वश्रेष्ठ पुरुष सहायक अभिनेता टेलीविजन का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Happy New Year 2024: नए साल के जश्न में डूबा Bollywood, फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी बधाई

— अभिनेता स्टीवन येउन ने ‘बीफ’ में अपने प्रदर्शन के लिए सीमित श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— अभिनेत्री अली वोंग ने टेलीविजन के लिए निर्मित लिमिटेड सीरीज एंथोलॉजी सीरीज या मोशन पिक्चर की श्रेणी में ‘लिमिटेड सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-मोशन पिक्चर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

— डेविन जॉय रैंडोल्फ ने ‘द होल्डओवर्स’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-मोशन पिक्चर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें