kanpur Rain: लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, किसानों में बढ़ी चिंता

14
kanpur-rain

kanpur Rain: पहाड़ों के साथ उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे नरवल तहसील के कटरी स्थित कई गांवों के खेतों में गंगा का पानी भर गया। खेतों में पानी भरने से किसानों को चिंता सताने लगी कि, कहीं ज्यादा दिनों तक पानी खेत में टिका तो सारी फसल खराब हो जाएगी। हालांकि, अभी गंगा खतरे के निशान से नीचे ही बह रही है, लेकिन जिस तरह से जलस्तर बढ़ रहा उससे किसान आशंकित हैं।

खेतों में भरा पानी   

नरवल तहसील के डोमनपुर, गौशाला, नजफगढ़ घाट सहित करीब 6-7 गांवों के कटरी के खेतों में पानी भर गया है। जिससे कटरी की फसलें डूब गई हैं। फसलें डूबने से किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है और किसान परेशान व चिंतित हो गये हैं। हालांकि गंगा के समीपवर्ती गांवों के लोगों से प्रशासनिक अधिकारी लगातार संपर्क कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी  

बता दें, पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी में बराबर जलस्तर की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो खेतों में जहां फसल खराब होगी तो वहीं गांव में भी पानी भरने से नुकसान होगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के पास के गांव ड्योढ़ी, किशुनपुर, नजफगढ़, डोमनपुर, जौसाहनखेड़ा, दिबियापुर और गौशाला गांव के ग्रामीण सतर्क हो गये हैं।

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir elections: सपा के मैदान में उतरने से बदल सकता है चुनावी समीकरण

kanpur Rain : SDM ऋषभ वर्मा ने दी जानकारी   

जानकारी देते हुए SDM ऋषभ वर्मा ने बताया कि, बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राजस्व विभाग की टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि, गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखें और किसी प्रकार की आपदा पर उन्हे हर संभव मदद किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)