बिहार क्राइम

चुनावी प्रतिद्वंदिता के चलते पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

पटनाः बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव के सुगबुगाहट के बीच अपराधियों के हौसले भी बुलंद देखे जा रहे हैं। सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या का कारण चुनावी प्रतिद्वंदिता बता रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव टंड़वा बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें टड़वा-पकड़ीपार गांव के बीच गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंःमस्तिष्क के लिए अच्छा है हल्का तनाव, ठीक रहता है मूड

दरौली के थाना प्रभारी मोहम्मद रशीद ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी दरौली थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पंचायत चुनाव बताया जा रहा है। मृतक राष्ट्रीय जनता दल समर्थक बताए जाते हैं तथा इस साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे थे।