Featured दिल्ली

Tihar Jail: तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल सस्पेंड, महाठग सुकेश ने लगाए थे गम्भीर आरोप

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पूर्व डीजी संदीप गोयल को निलम्बित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीती रात उनका निलम्बन आदेश जारी किया। 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी गोयल को पिछले महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और दिल्ली पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। गृह मंत्रालय की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले महीने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। सुकेश ने दावा किया था कि उसने गोयल को मंडोली जेल में उसकी सुरक्षा के लिए 12.5 करोड़ रुपये "संरक्षण धन" के रूप में दिए थे।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे के कारण कई जिलों में विजिबिलिटी कम हुई

बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण विभाग के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे देने के आरोप लगाए थे। साथ ही उसने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पूर्व डीजी संदीप गोयल को भी 12.5 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि सुविधा और सुरक्षा देने के एवज में 12.5 करोड़ रुपये संदीप गोयल को दिये थे। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगी गई थी।

पिछले दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत को बताया था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं। उन्हें सुविधाएं मुहैया भी कराई जा रही हैं। ईडी ने अदालत को बताया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को न केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय- समय पर फूट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसी मामले में तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल को वहां से हटाया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)