Featured राजस्थान

Rajasthan: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे के कारण कई जिलों में विजिबिलिटी कम हुई

जयपुरः राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शेखावाटी अंचल के साथ ही बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा छा रहा है। जयपुर में सुबह से हल्की सर्द हवा चलने के साथ ही मौसम में ठंडक रही। सुबह से अधिकांश शहरों में सर्द हवाएं चल रही है, जिससे ठिठुरन बरकरार है। श्रीगंगानगर, बीकानरे, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं में भी सुबह-सुबह घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण यहां लोगों को रात के साथ ही दिन में भी अब गलन भरी सर्दी से कंपकपी छूटने लगी है।

ये भी पढ़ें..हाईकोर्ट में हाजिर हुए उच्च शिक्षा सचिव, शिक्षकाें के बकाया वेतन मामले में दो जनवरी को होगी सुनवाई

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पारे में गिरावट के साथ ही ठंडक बढ़ना तय है। माउंटआबू का पारा एक बार फिर छह डिग्री गिरावट के साथ ही बीती रात को शून्य डिग्री सेल्सियस पर आ गया। प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो गंगानगर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी भी बहुत कम रही। इससे हाइवे पर सुबह 10 बजे तक हेडलाइट ऑन करके गाड़ियां चलानी पड़ी।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार तक प्रदेश के शेखावाटी इलाके में मौसम में ठंडक रहेगी। चूरू, सीकर, झुंझुनूं और आस-पास के इलाके में शीतलहर के आसार है। इसी के साथ प्रदेश में कोहरा भी देखने को मिल सकता है। सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। स्कायमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तरी भारत में 26-27 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है।

दो दिन पहले तक राज्य में दिन में तेज धूप और सुबह-शाम तेज सर्दी का वातावरण था। दिन और रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रहता था। लेकिन, कल ये अंतर घटकर 6 डिग्री सेल्सियस तक ही रह गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। इन शहरों के अलावा कल झुंझुनूं के पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान जमाव बिंदु यानी जीरो पर रहा। इस महीने ये चौथा दिन है जब आबू का पारा शून्य पर आया है। इससे चलते यहां एक बार फिर मैदानों में हल्की बर्फ की परत जम गई। गाड़ियों और छोटे पौधों की पत्तियों और झाड़ियों पर भी बर्फ की हल्की परत जम गई। 25 दिसंबर पर क्रिसमस के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक अच्छा संकेत है। क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की सर्दियों का मजा लेने यहां घूमने आते है। ये इलाका 31 दिसंबर तक यहां पर्यटकों से गुलजार रहेगा।

बीती रात अजमेर में 12.7, अलवर में 8.8, बाड़मेर में 11.3, भीलवाड़ा में 11.6, बीकानेर में 4.6, बूंदी में 12.2, चित्तौड़गढ़ में 12.2, चूरू में 6, जयपुर में 11.6, जैसलमेर में 7, जोधपुर में 12.2, कोटा में 12.4, पिलानी में 6.5, सीकर में 6.5, श्रीगंगानगर में 7.4, उदयपुर में 13.5, फतेहपुर में 6.8, माउंट आबू में 0, पाली में 10.2, फलौदी में 7.6, धौलपुर में 9.1, नागौर में 6.6, टोंक में 12.7, बारां में 11.3, डूंगरपुर में 13.6, हनुमानगढ़ में 7.5, जालोर में 12, सिरोही में 7.6 और करौली में 7.7 डिग्री न्यूनतम तापमान मापा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)