spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘राहुल गांधी असली नहीं, चुनावी हिंदू हैं’, केशव प्रसाद मौर्य का...

‘राहुल गांधी असली नहीं, चुनावी हिंदू हैं’, केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर जोरदार हमला

Lucknow News :  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता धुआंधर प्रचार करने में जुटे हैं। इस दौरान नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव के ED और CBI को बंद करने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की जांच करने वाली एजेंसियों के माध्यम से जो छापे पड़े, जो जांच हुई। उसमें 100 में से 98 देश को लूटने वाले पकड़े गए हैं। अखिलेश यादव का या तो घोटाले में हाथ होगा या फिर घोटाला करने वालों के साथ होंगे। इसीलिए, शायद वो ईडी और सीबीआई को बंद करने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- 21 को Motihari में चुनावी सभा करेंगे PM Modi, किए जा रहे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जनता से की वोट करने की अपील

प्रियंका गांधी के इस बयान पर कि राहुल गांधी हिंदू धर्म के बारे में पीएम मोदी से ज्यादा जानते हैं, उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कमल खिलने से पहले राहुल गांधी को मंदिरों में देखा था? कभी टीका लगाए देखा था?   क्या कभी जनेऊ पहनते देखा था ?

आगे कहा कि जब देश की जनता ने कमल खिलाया तो जो हिंदू विरोधी थे वे कह रहे हैं कि हम भी हिंदू हैं और जनेऊधारी हैं। राहुल गांधी असली हिंदू नहीं, चुनावी हिंदू हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मतदाताओं से सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोट डालने की अपील भी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें