Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनवंचित बच्चों को खाना खिलाकर मनाया गया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन

वंचित बच्चों को खाना खिलाकर मनाया गया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन

Nawazuddin Siddiqui’s birthday : नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था, वहीं आज इस खास मौके पर ‘लिहाज फाउंडेशन’ ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया।

वंचित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन 

 ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम एक्टर कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। हालांकि, इस बार फाउंडेशन के अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टर के जन्मदिन के मौके पर वंचित बच्चों के साथ केक काटकर और खाना खिलाकर मनाया।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाजुद्दीन ने छोटी भूमिकाओं के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा शुरु की थी। जिसके बाद उनको पहली बार 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ में देखा गया। वहीं उन्होंने 2012 में प्रशांत भार्गव की फिल्म ‘पतंग’ में मुख्य किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें: “फिल्म रामायण” में असली सोने से बनेगी रावण की कास्ट्यूम  

बता दें, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित नवाजुद्दीन को बाद में ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘कहानी’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘मांझी-द माउंटेन मैन’, ‘मंटो’, ‘ठाकरे’ और ‘हड्डी’ जैसी फिल्मों में देखा गया। इसके साथ ही उन्होनें डिजिटल स्पेस में ‘सेक्रेड गेम्स’ और ब्रिटिश ‘मैकमाफिया’ जैसे शो में भी काम किया है। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही क्राइम थ्रिलर ‘सेक्शन 108’ और ‘नूरानी चेहरा’ में नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें