महाराष्ट्र Featured

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले नक्‍सिलयों की बड़ी साजिश नाकाम, 6 प्रेशर कुकर बम, 9 IED बरामद

maharashtra-naxali-attack-planning

गढ़चिरौलीः महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले नक्‍सिलयों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने छह विस्फोटक कुकर बम, भारी मात्रा में विस्फोटक और 9 IED को नष्ट किया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपागढ़ इलाके में नक्सलियों ने कुछ विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया।

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ की टीम के साथ सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाकर मौके से कई विस्फोटक सामग्री बरामद की। टीम को 6 प्रेशर कुकर, विस्फोटकों से भरे 3 पाइप, जंग लगे लोहे के टुकड़े बरामद हुए। इसके अलावा प्लास्टिक की थैली में बारूद, दवाइयां और कंबल भी बरामद हुआ। बीडीडीएस टीम की मदद से 9 आईईडी और 3 पाइप को नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः-बीकानेर के बाद बाड़मेर में धंसी जमीन, दो किमी तक आई दरार, दहशत में लोग

पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए महाराष्ट्र में नक्सलियों की किसी भी संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी। ताकि माओवादियों की विस्फोटक से हमला करने की योजना सफल न हो सके। इसी बीच रविवार को टीपागढ़ इलाके में उस जगह का पता चल गया, जहां विस्फोटक छिपाकर रखा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)