ब्रेकिंग न्यूज़ देश जम्मू कश्मीर Featured

Poonch Terror Attack: सेना ने जारी किए दो आतंकियों के स्केच, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

terrorist-sketch-soorankot-attackers

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। भारतीय सेना ने दो आतंकियों के स्केच जारी कर उन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला विदेशी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील बुलेट का भी इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ेंः-Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में कई लोग हिरासत में लिए गए, आतंकियों की तलाश जारी

आतंकियों ने वायुसेना के काफिले में किया था हमला

गौरतलब है कि शनिवार शाम पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सोमवार को भी अस्पताल में घायल जवानों का इलाज जारी है। आतंकियों ने काफिले में शामिल दो गाड़ियों में से एक को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की।

आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन सोमवार को भी जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जगह-जगह नाके लगाए हैं और हर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)