जमीन की खातिर रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने सोते पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

0
41
murder-in-eta

murder

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जसरथपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने सोते हुए पिता (father murder) की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। उधर, बुजुर्ग की हत्या से घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

देर रात दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी राजपाल सिंह (50) की कुल्हाड़ी से प्रहार कर बेटा शिबू ने शनिवार देर रात हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पिता का केवल इतना कसूर था कि उन्होंने बेटे ने नाम जमीन करने से इनकार कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पांच पुत्र मुनीश, भोले, सुखवीर, अनिल और शिबू हैं।

ये भी पढ़ें..हाईवे पर भिड़े दो कार सवार, जमकर चले लात-घुसे, थाने पहुंचा मामला

फरार आरोपी की तलाश जारी

मृतक के भाई रामदीन का कहना है कि उसके भाई के नाम तीन बीघा जमीन है। उसका छोटा बेटा शिबू अपने नाम जमीन करना चाहता था। लेकिन वो उसके नाम जमीन नहीं करना चहते थे। जिससे नाराज शिबू ने कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर कई वार किए।

हमले में गंभीर रुप से घायल राजपाल सिंह को समुदायिक स्वास्थ्य केंद ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राघव ने बताया कि पिता पर हमला कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)