देश दिल्ली

ED raids: केजरीवाल के एक और करीबी नेता के घर ईडी का छापा

blog_image_660539d7161b1

ED raids, नई दिल्लीः दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल की छह दिन की रिमांड मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। शनिवार सुबह ईडी की टीम मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर छापेमारी के लिए पहुंची।

सौरभ भारद्वाज ने कहा- डराया जा रहा विपक्ष

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मटियाला से आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क (शराब) नीति घोटाला मामले से भी जुड़ी है। गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने 21 मार्च की रात को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

विधायक यादव पर छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। हमारे चार प्रमुख नेता झूठे मामलों में जेल में हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे अन्य नेताओं को भी निशाना बनाया जाएगा, ताकि विपक्ष डर जाए और चुप हो जाए।

यह भी पढ़ेंः-UP Assembly By Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

बता दें वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिनों के लिए ईडी रिमांड में भेज दिया है। ईडी ने केजरीवाल को दस दिन की हिरासत में भेजने की मांग की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)