Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट, नारेबाजी

Dhamtari: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट, नारेबाजी

धमतरी: शिकायत के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज साहू समाज और ग्रामीणों की भीड़ पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट (protest in dhamtari) पहुंची। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बिक्री पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

नवागांव गांव अर्जुनी थाने के अंतर्गत आता है। इस गांव में लंबे समय से कुछ कोचिया सक्रिय रूप से खुलेआम शराब बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने तीन साल पहले भी इसकी शिकायत की थी। वे समय-समय पर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते रहे, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया। शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों लोग कलक्ट्रेट (protest in dhamtari) पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ को समाहरणालय पहुंच पथ गेट के पास पुलिस अधिकारियों व जवानों ने रोक दिया, जिससे आक्रोशित सामाजिक लोगों व ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प (protest in dhamtari) हुई। इसके बाद एसडीओपी, जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें..Korba: तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, झाड़ियों में मिला शव

शिकायत के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर रुपये के लेनदेन का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी (protest in dhamtari) की। प्रदर्शन के बाद किसान नेता लीलाराम साहू, घनाराम साहू सहित ग्रामीणों की भीड़ ने कलेक्टर के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस और आबकारी अधिकारी ने ग्रामीणों को नवागांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन बंद किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें