हरियाणा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

international women's day
फतेहाबादः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women day) पर आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिले भर से जुटी आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद आशा वर्कर्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार राजेश गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

आंदोलन को महिलाएं मजबूर

इस मौके पर जिला प्रधान शीला शक्करपुरा, सीटू जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा व जिला कैशियर बेगराज ने कहा कि एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकारें महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए बड़े-बड़े भाषण दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर महिलाएं आज भी अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं। उन्हें स्थाई रोजगार देने के बजाय अस्थाई रोजगार देकर उनका शोषण किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान सभा का संचालन सविता भूना ने किया।

सामने रखी ये मांगे

ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए बजट प्रावधान किया जाए और जस्टिस वर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करके निर्भया फंड के लिए आवंटन बढ़ाया जाए। इसके अलावा कार्यस्थलों और शैक्षणिक संस्थानों में यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम को सख्ती से लागू करना, महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के खिलाफ विशेष कानून, ऑनर किलिंग और अपराधों के खिलाफ सख्त कानून, सभी के लिए नौकरी सुनिश्चित करना और मनरेगा की दैनिक मजदूरी छह रुपये करना शामिल है। 100 रुपये और 200 दिन काम की गारंटी समेत कई मांगें रखी गईं। यह भी पढ़ेंः-MP में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल, जाति आधारित जनगणना पर कही ये बात इस मौके पर कांता पिरथला, दर्शना जांडली कलां, अंग्रेज भूना, सुमन धारणियां, सुमित्रा व अनिता बड़ोपल, सुनीता लहरिया, उमा धौलू, राजबाला दहमान, राजबाला एमपी रोही सहित बड़ी संख्या में आशा वर्कर मौजूद रहीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)